उत्तराखंड सरकार का अहम निर्णय: प्रत्येक सोमवार चलेगा टीकाकरण महाअभियान

अभी तक टीकाकरण को लेकर कई सारे अभियान चलाये जा चुके हैं. अब उत्तराखंड सरकार ने एक अहम फैसला लिया है कि प्रदेश में दिसंबर तक शत-प्रतिशत टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करने के लिए अब हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाए जायेंगे. इस मौके पर शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में दो हजार टीकाकरण केंद्र बनाए जाएंगे. इनमें 18 वर्ष से अधिक आयु वालों को टीके की दोनों डोज लगाई जाएंगी.

बुधवार को स्वास्थ्य मंत्री डा धन सिंह रावत ने कहा कि “दिसंबर तक शत प्रतिशत टीकाकरण के लिए हर सोमवार को टीकाकरण महाभियान चलाया जाए. जिन गांवों में शत प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है वहां के प्रधान तथा क्षेत्रीय पटवारी से प्रमाण पत्र हासिल कर रिपोर्ट शासन को भेजी जाए. इसी प्रकार शहरी क्षेत्रों में नगर निकाय के अधिकारियों व जिला प्रशासन को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है.

उन्होंने आगे कहा कि “प्रदेश में अभी तक कुल एक करोड़ छह लाख 41 हजार व्यक्तियों को टीके लगाए जा चुके हैं. इनमें से 73 लाख 90 हजार को पहली और 32.51 लाख व्यक्तियों को दोनों डोज लगाई जा चुकी है. इस प्रकार राज्य में अब तक लगभग 95 प्रतिशत को टीके की पहली और 42 फीसद को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. वहीं 18 से 44 आयुवर्ग के 90 प्रतिशत व्यक्तियों को पहली और 30 प्रतिशत को टीके की दोनों डोज लग चुकी हैं. इस महाभियान से शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को जल्द पूरा करने में मदद मिलेगी.”

बता दें कि नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार आठ अक्टूबर को उत्तराखंड के तीन दिनी दौरे पर आएंगे.

मुख्य समाचार

बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

बीजेपी सांसद फांगनोन कोन्याक ने राहुल गांधी पर लगाए ये गंभीर आरोप

संसद में गुरुवार को हुए धक्का कांड पर आरोपों...

अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

Topics

More

    बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

    गुरुवार को संसद परिसर में प्रदर्शन के दौरान हुए...

    अब कोई भी प्राइवेट स्कूल नहीं बढ़ा सकते है फीस, ये है नियम

    प्राइवेट स्कूल अक्सर अपनी मनमानी फीस को लेकर सुर्खियों...

    देहरादून: सरकारी विभागों में स्थानीय उत्पादों की खरीद के आदेश जारी

    देहरादून| राज्य सरकार के अधीन विभिन्न विभाग और सरकारी...

    Related Articles