सुप्रीम कोर्ट की अहम घोषणा: 18 जनवरी 2022 को होगी विजय माल्या मामले की आखिरी सुनवाई

भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या के खिलाफ अवमानना के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को अहम घोषणा की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि “जिस मामले में भगोड़े व्यवसायी विजय माल्या को अवमानना ​​का दोषी ठहराया गया था उस मामले की अंतिम सुनवाई 18 जनवरी 2022 को होगी. इस मामले में हम पर्याप्त इंतजार कर चुके हैं, अब इससे ज्यादा और प्रतीक्षा नहीं की जा सकती. विजय माल्या के खिलाफ अवमानना के इस मामले का किसी न किसी स्तर पर निपटारा करना ही होगा. अब इस प्रक्रिया को समाप्त हो जाना चाहिए.”

अदालत ने आगे कहा कि “हम हमेशा के लिए विजय माल्या का इंतजार नहीं कर सकते हैं. कोर्ट ने माल्या को पेश होने का निर्देश दिया था, लेकिन वह हाजिर नहीं हुआ था. इससे पहले कोर्ट ने इस केस में 2017 के फैसले पर माल्या की पुनर्विचार की याचिका भी खारिज कर दी थी.”

बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से हजारों करोड़ों का कर्ज लेकर ब्रिटेन भाग जाने वाले माल्या को कोर्ट ने 2017 में दोषी करार दिया था. तब से भारत सरकार और केंद्रीय जांच एजेंसियां उसे ब्रिटेन से वापस भारत लाने की पूरी कोशिश कर रही हैं.

मुख्य समाचार

राशिफल 24-11-2024: आज सूर्यदेव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष (Aries)-:आज आपको अपनी स्किल्स और मेहनत के दम...

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नतीजे: महायुति में जश्न, ईवीएम का रोना रो रहा विपक्ष

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में अभी तक महायुति का शानदार...

Topics

More

    Related Articles