ताजा हलचल

बेबाक बयान, सुपरहिट गानों के सरदार, लेकिन मैरिज लाइफ पर चुप्पी रखते हैं दिलजीत दोसांझ

Advertisement

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ इन दिनों अपने बेबाक बयानों के चलते सुर्ख‍ियों में हैं. क‍िसान बिल को लेकर कंगना रनौत के साथ उनकी ट्विटर वॉर ने हर किसी का दिल जीत लिया है. आज 6 जनवरी को दिलजीत दोसांझ अपना बर्थडे मना रहे हैं. इस खास मौके पर आइए उनके प्रोफेशनल फ्रंट के अलावा पर्सनल लाइफ के बारे में भी कुछ जानें जिनपर एक्टर अक्सर चुप्पी साध जाते हैं. 

दिलजीत दोसांझ का जन्म 6 जनवरी 1984 को दोसांझ कलां, पंजाब के जालंधर जिले में हुआ था. उनके प‍िता बलबीर सिंह पंजाब रोडवेज के कर्मचारी थे और उनकी मां सुखविंदर कौर एक होममेकर. दोसांझ कलां में पूरा बचपन गुजारने के बाद वे पर‍िवार समेत लुध‍ियाना आ गए थे.

उन्हें बचपन से ही संगीत में दिलचस्पी थी. जब वे स्कूल में थे तभी से स्थानीय गुरुद्वारों में दिलजीत कीर्तन में हिस्सा लेते थे. और ऐसे शुरू हुआ उनका सिंगिंग कर‍ियर. दिलजीत को उनकी एक्ट‍िंग से पहले उनके पंजाबी गानों के लिए जाना जाता है. 

उनकी पहली एल्बम थी ‘Ishq Da Uda Ada’.यह 2004 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी दूसरी एल्बम दिल रिलीज हुई. तीसरी एल्बम स्माईल के रिलीज के बाद दिलजीत काफी पॉपुलर हो गए. फिर इश्क हो गया, चॉकलेट और फिर सिंग्लस- भगत सिंह, नो टेंशन, पावर ऑफ ड्यूएट्स, डांस विद मी आए. उन्होंने अपनी छठीं एल्बम द नेक्स्ट लेवल हनी सिंह के साथ कोलाबोरेशन में रिलीज की थी. इसमें 9 गाने थे जो कि काफी पॉपुलर हुए थे.

दिलजीत दोसांझ ने 2011 में मेनस्ट्रीम पंजाबी फिल्मों में एंट्री ली. उन्होंने लायन ऑफ पंजाब फिल्म में लीड रोल दिया गया. फिल्म तो चल नहीं पाई पर इसका गाना लख 28 कुड़ी दा सुपरहिट साबित हुआ. वहीं BBC की रिपोर्ट के मुताबिक हनी सिंह के साथ दिलजीत का ट्रैक अमेर‍िका के ऑफिश‍ियल एश‍ियन डाउनलोड चार्ट में नंबर 1 रहा. 

प्रोफेशनल लाइफ को लेकर दिलजीत खुलकर बात करते हैं, लेक‍िन अपनी शादी पर वे चुप्पी साध जाते हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक दिलजीत की पत्नी का नाम संदीप कौर है और उनके एक बेटा है. खबरों की मानें तो दोनों के बीच सब कुछ ठीक नहीं है, जिस वजह से उनके बारे में भी दिलजीत कभी जिक्र नहीं करते हैं. 

Exit mobile version