ताजा हलचल

थाली में खाना छोड़ा तो इस देश में लगेगा 1 लाख का जुर्माना, जानिए कौन सा है वो देश

चीन सरकार ने एक अजब फैसला लिया है. इसके मुताबिक खाना छोड़ने पर चीन में एक लाख का जुर्माना लग सकता है. दरअसल ड्रैगन खाद्यान संकट से जुझ रहा है.

देश में हो रही खाने की बर्बादी रोकने के लिए शी जिनपिंग सरकार ने यह फैसला लिया है. सरकार के इस फैसले के बाद चीनी रेस्टराओं में हड़कंप मच गया है.

एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन में हर साल इतना खाना बर्बाद होता है, जितने में 5 करोड़ लोगों की भूख मिटाया जा सकती है. इन हालात को देखते हुए चीन ने ये फैसला लिया है

Exit mobile version