‘मैं सरकार के सामने हाथ नहीं जोडूंगा, कोर्ट जाकर सबको अरेस्ट करवाऊंगा’, किसानों के समर्थन में बोले वरुण गांधी

किसान आन्दोलन के समर्थन में बीजेपी सांसद वरुण गांधी ने एक बार फिर उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह कहते नजर आ रहे हैं कि अगर किसानों के प्रति कोई भ्रष्टाचार हो रहा है तो वह सरकार के सामने हाथ पैर नहीं जोड़ेंगे, सीधे कोर्ट जाएंगे.

इस वीडियो को शेयर करते हुए वरुण गांधी ने लिखा, ”जब तक एमएसपी की वैधानिक गारंटी नहीं होगी, ऐसे ही मंडियों में किसानों का शोषण होता रहेगा. इस पर सख़्त से सख़्त कार्यवाही होनी चाहिए.”

इसी वीडियो में वरुण गांधी एक मंडी में कर्मचारियों को गिरफ्तार करवाने की चेतावनी देते भी नजर आ रहे हैं. बिचौलियों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, ”आप लोग हर चीज में झूठा बहाना ढूंढते हैं. नमी, टूटन, कालापन का बहाना बनाकर आप फसलों को रिजेक्ट करते हैं. इसे आप अपने मित्रों और और बिचौलियों तो 11-1200 में बेचते हैं और वही आपके पास आकर 1940 में बेच रहे हैं. आप क्यों बद्दुआ लेना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, ”अब से मेरा एक प्रतिनिधि हर मुख्य क्रय केंद्र पर रहेगा और नजर रखेगा. अगर आप लोगों ने किसानों के साथ भ्रष्टाचार या क्रूरता की तो मैं सरकार के आगे हाथ-पैर नहीं जोड़ूंगा सीधे कोर्ट जाऊंगा और आप सबको गिरफ्तार करवाऊंगा.”

मुख्य समाचार

दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ रुपए के सिरप और गोलियां जब्त

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने ड्रग्स माफियों के खिलाफ आज...

अरविंद केजरीवाल को निकाला जा सकता है एनडीएमसी से, क्या सच में ऐसा है नियम!

दिल्ली की कंपकंपाती सर्दी में सियासत गरमा गई है....

Topics

More

    Related Articles