ताजा हलचल

‘मै झुकूंगा नहीं’: गिरफ्तारी के बाद बोले NCP के नेता नवाब मलिक

0

महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार में अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता नवाब मलिक को 8 घंटे की पूछताछ के बाद प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बुधवार दोपहर करीब 3 बजे गिरफ्तार कर लिया. नवाब मलिक को मनी अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग केस में गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा, ‘मुझे अरेस्‍ट किया गया है लेकिन मैं डरूंगा नहीं, हम लड़ेंगे और जीतेंगे.

नवाब मलिक की गिरफ्तारी के बाद महाराष्ट्र से लेकर दिल्ली तक राजनीति गरमा गई है. शिवसेना के राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय राउत ने मलिक की गिरफ्तारी पर सवाल उठाए हैं. वहीं एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने मुख्यमंत्री ठाकरे से टेलीफोन पर बात की. महाराष्ट्र सरकार में मंत्री व कांग्रेस नेता अशोक चव्हाण ने कहा कि ये निचले स्तर की राजनीति है. केंद्रीय एजेंसी जानबूझकर लोगों को परेशान कर रही है. वहीं दूसरी ओर भाजपा ने उद्धव सरकार पर हमला बोला है.

पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल ने कहा है कि मलिक महाराष्ट्र कैबिनेट से इस्तीफा दें. उन्होंने गिरफ्तारी के सवाल पर कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी. गौरतलब है कि मलिक से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा आज पूछताछ की गई थी.

जानकारी के अनुसार, ईडी के अधिकारी सुबह करीब 6 बजे नवाब मलिक के आवास पर पहुंचे थे जहां पर उनसे करीब एक घंटे तक पूछताछ की गई. घर में पूछताछ करने के बाद करीब साढ़े सात बजे अधिकारी नवाब मलिक को अपने साथ ईडी कार्यालय ले गए, सुबह 8:30 बजे से उनसे ईडी कार्यालय में भी पूछताछ की गई थी.

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था.

जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई। जांच एजेंसी ने 10 स्थानों पर छापेमारी की थी जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version