ताजा हलचल

‘मुझे राजनीति में कोई दिलचस्पी नहीं’: राहुल गांधी ने कह दी ये बड़ी बात

दिल्ली में आज एक पुस्तक-लॉन्च कार्यक्रम में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जोरदार भाषण दिया और अपने दिल की बात खोलकर रख दी. राहुल गांधी ने बातों-ही-बातों में बहुत कुछ कह दिया.

राहुल ने कहा कि ‘आज देश में ऐसे राजनेता हैं जो सत्ता की खोज में रहते हैं. सुबह उठते हैं और कहते हैं भैया सत्ता कैसे मिलेगी. रात होती है सो जाते हैं फिर सुबह उठते ही सोचने लगते हैं भैया सत्ता कैसे मिलेगी. ऐसे लोग हिंदुस्तान में आज भरे हुए हैं. अब उसमें मेरी एक प्रॉब्लेम आ गई. अजीब सी बात है मैं सत्ता के बीच में पैदा हुआ, बिल्कुल बीच में. लेकिन बड़ी अजीब सी बीमारी है, ईमानदारी से कहता हूं- मुझे इसमें कोई दिलचस्पी ही नहीं है. मैं रात को सोता हूं, अपने देश को समझने की कोशिश करता हूं. मैं सुबह जगता हूं तो अपने प्यारे देश को समझने की कोशिश करता हूं. जैसे एक प्रेमी होता है, वो अपने प्रेम को समझने की कोशिश करता है’

Exit mobile version