क्राइम

मैट्रिमोनियल साइट पर गूगल का HR मैनेजर बताया, 50 से ज्यादा लड़कियों का किया शारीरिक शोषण

0
गूगल का HR मैनेजर बताकर की 50 लाख की ठगी
खुद को गूगल का HR मैनेजर बताकर की 50 लाख की ठगी साभार (आज तक)

अहमदाबाद साइबर क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे शातिर ठग को गिरफ्तार किया है, जिसने अब तक 50 से ज्यादा लड़कियों के साथ पैसों की धोखाधड़ी की और कई लड़कियों के साथ शारीरिक शोषण भी किया. पुलिस का कहना है कि ये ठग खुद को इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (आईआईएम) अहमदाबाद का पास आउट बताता था.

उसने मैट्रिमोनियल साइट्स पर अलग-अलग नाम से आईडी बना रखी थी और खुद को गूगल का एचआर मैनेजर बताकर बड़े घरों की लड़कियों को ठगी का शिकार बनाता था.
जब इस पूरे मामले की जांच की गई तो पता चला कि इस शख्स ने अलग-अलग नामों से खुद को अलग-अलग मैट्रीमोनियल वेबसाइट पर गूगल को एचआर मैनेजर के तौर पर रजिस्टर करवा रखा था.

इतना ही नहीं, वह हर वेबसाइट पर खुद की तनख्वाह सालाना 4000000 बता कर रखी थी. इसके अलावा इसने आईआईएम अहमदाबाद से एमबीए होने का दावा भी किया था और इसकी फर्जी डिग्री भी बना रखी थी.
आरोपी लड़कियों को भरोसे में लेकर उनके साथ शारीरिक संबंध बना पैसे लूट गायब हो जाता था.

आरोप है कि उसने 50 से अधिक लड़कियों को ठगी का शिकार बनाया है. एक युवती की शिकायत पर अहमदाबाद पुलिस की साइबर सेल ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि उसका असली नाम संदीप शंभुनाथ मिश्रा है. इसने मैट्रिमोनियल साइट्स पर विहान शर्मा, प्रतीक शर्मा, आकाश शर्मा जैसे कई नामों ने अपनी प्रोफाइल बना रखी थी.


आरोपी हाई प्रोफाइल लड़कियों से संपर्क में आता था, फिर अपने परिवार की मां, बहन और पिता की तस्वीर को दिखाकर उनका विश्वास जीत लेता था. पुलिस ने इसके पास से 30 से ज्यादा सिम कार्ड, 4 फोन, फेक आईडी बरामद किए हैं. इस शख्स ने अहमदाबाद उज्जैन, ग्वालियर, गोवा, छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में लड़कियों को अपना शिकार बनाया है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version