ऐसे करें बच्चों को कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए रजिस्ट्रेशन, जानें पूरी प्रोसेस

केंद्र सरकार ने सोमवार को देशभर के 15 से 18 साल के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीनेशन का दिशा निर्देश जारी कर दिया. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के लगातार बढ़ते मामलों के कारण बच्चों के टीकाकरण का फैसला लिया गया है. बता दें कि बच्चों का टीकाकरण 3 जनवरी से होना है. और 1 जनवरी से इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया जा सकता है. फिलहाल भारत बॉयोटेक की कोवैक्सीन बच्चों के लिए एकमात्र विकल्प है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा.

 ऐसे करना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन कोविन प्लेटफॉर्म (cowin.gov.in) या cowin app पर रजिस्ट्रर करवा सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको यहां पर रजिस्टर या साइन इन करना होगा. रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. वैसे स्टूडेंट जिनका अभी तक आधार कार्ड या दूसरा पहचान पत्र नहीं बना है वो स्टूडेंट आईडी कार्ड का यूज करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके बाद वैक्सीन स्लॉट बुक करने के लिए बच्चे अपने पैरेंट्स के मोबाइल नंबर का भी यूज कर सकते हैं.

रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद स्टूडेंट वैक्सीन शुरुआत होने की डेट से पास के वैक्सीन सेंटर को सर्च कर सकते हैं. स्लॉट खाली होने पर आप उसे बुक कर सकते हैं और अपने नजदीकी टीकाकेंद्र पर सीधे पहुंचकर टीका लगवा सकते हैं.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

Topics

More

    Related Articles