कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक बार फिर से निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया कि उसका कुशासन इस बात उदाहरण है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए.
राहुल गांधी ने ट्वीट किया, “बिजली संकट। रोजगार संकट. किसान संकट. मुद्रास्फीति संकट. प्रधानमंत्री मोदी का आठ साल का कुशासन इस बात का एक उदाहरण है कि कैसे दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्थाओं में से एक को बर्बाद किया जाए.”
Power Crisis
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 2, 2022
Jobs Crisis
Farmer Crisis
Inflation Crisis
PM Modi’s 8-years of misgovernance is a case study on how to ruin what was once one of the world’s fastest growing economies.
गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी ने बढ़ती महंगाई व बेरोजगारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर हमले तेज कर रखे हैं. इससे पहले उन्होंने कहा कि बीजेपी को नफरत का बुलडोजर रोककर देश के पॉवर प्लांट चलाने पर विचार करना चाहिए. उन्होंने कहा कि क्या देश के प्रधानमंत्री को देश और उसमें रहने वाले लोगों की चिंता है?