उत्तराखंड में गर्म हवाओं ने किया बेहाल, आज राहत के आसार, 40 से 50 किमी प्रति घंटे हवाएं चलने की चेतावनी

पिछले कुछ दिनों से तेज धूप के साथ गर्म हवा के थपेड़ों से लोग परेशान हैं। तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है। बृहस्पतिवार को गर्मी से कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों के कुछ स्थानों में हल्की-मध्यम, गरज-चमक के साथ हल्की वर्षा होने की संभावना जताई है।

दून में भी कुछ स्थानों पर रात के समय हल्की वर्षा और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने के आसार हैं। साथ ही प्रदेशभर में 40 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई है। पिछले कुछ दिनों से धूप और गर्म हवाओं ने लोगों का घर से निकलता दूभर किया है। कूलर-पंखे से भी गर्मी से राहत नहीं मिल रही है। लोग गर्मी से राहत के लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए देख रहे हैं। बृहस्पतिवार को पर्वतीय क्षेत्रों में कुछ राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों और कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों के हल्की से मध्यम और गरज-चमक के साथ वर्षा हो सकती है। राज्य के शेष जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ बहुत हल्की वर्षा होने की संभावना है।

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

    More

    पीएम मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक, आतंकी हमले खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सीसीएस बैठक शुरू...

    सीएम धामी ने युवाओं को देशभक्ति और साहस के मार्ग पर चलने के लिए किया प्रेरित

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पेशावर कांड की वर्षगांठ...

    Related Articles