चारधाम यात्रा के लिए महंगी हुई घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी से यात्रा

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

केदारनाथ यात्रा के लिए जिला प्रशासन और जिला पंचायत ने घोड़ा-खच्चर और डंडी-कंडी व पालकी की दरें निर्धारित कर दी है। बता दे कि सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ तक घोड़ा-खच्चर से जाने के लिए यात्रियों को 3000 रुपये भुगतान करना होगा जबकि 2022 में इतनी सोनप्रयाग से बेस कैंप तक 2740 रुपये किराया था।

हालांकि इसके अलावा इस बार केदारनाथ से सोनप्रयाग वापसी के लिए 2100 रुपये किराया निर्धारित किया गया है। वहीं, गौरीकुंड से केदारनाथ तक डंडी से यात्रा करने पर यात्रियों को वजन के हिसाब से 7000 से 9000 रुपये तक भुगतान करने होंगे।

कहां से कहां तक दूरी(किमी) दरें (2023) दरें (2022)
सोनप्रयाग से बेस कैंप केदारनाथ 19 3000 रुपये 2740 रुपये
सोनप्रयाग से लिनचोली 16 2100 रुपये 1940 रुपये
सोनप्रयाग से भीमबली 11 1500 रुपये 1390 रुपये
गौरीकुंड से बेस कैंप केदारनाथ 14 2750 रुपये 2540 रुपये
गौरीकुंड से लिनचोली 11 2000 रुपये 1840 रुपये
गौरीकुंड से भीमबली 06 1000 रुपये 940 रुपये
भीमबली से बेस कैंप केदारनाथ 08 1550 रुपये 1440 रुपये
लिनचोली से बेस कैंप केदारनाथ 03 850 रुपये 790 रुपये

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article