ताजा हलचल

अयोध्या में भीषण सड़क हादसा: बस पलटने से तीन की मौत, 30 यात्री घायल

आजकल आये दिन सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है. ऐसी ही एक खबर अब अयोध्या से आ रही है. अयोध्या-गोरखपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक प्राइवेट बस ओवरटेक करने के प्रयास में अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे बस पर सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि 30 से अधिक यात्री घायल है. यह घटना आज सुबह करीब 7:30 बजे हुई है.

जानकारी के अनुसार अयोध्या में कैंट थाना क्षेत्र के मुमताज नगर के पास राष्ट्रीय राजमार्ग पर ये हादसा हुआ. हादसे में घायल हुए व्यक्तियों में से करीब 12 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि अन्य यात्रियों का प्रारंभिक इलाज करने के बाद छुट्टी दे दी गई है. तो वहीं मृतकों में दो की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि एक की पहचान रमेश 35 वर्ष निवासी सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है. गंभीर रूप से घायलों में पंचम राय, प्रवीण कुमार, अंशिका, ऋषि गुप्ता, ऋषभ त्रिपाठी, अनीता, तारा देवी, ओम कुमार और बीसू शामिल है .

घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी नीतीश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे ने घटनास्थल और जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को बेहतर इलाज की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.

Exit mobile version