ताजा हलचल

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, पेट्रोल से भरा टैंकर बन गया आग का गोला, चार की मौत

0

पुणे-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को भयानक हादसा हो गया. दरअसल पेट्रोल ले जा रहा एक टैंकर हादसे का शिकार हो गया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई. वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. दोपहर करीब 12 बजे पुणे से मुंबई जाते समय टैंकर पुल पार करते समय उसकी दीवार से टकराकर पलट गया. इसके बाद उसमें भयानक आग लग गई.

इस घटना से एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक ठप हो गया. साथ ही लोनावाला शहर से ट्रैफिक को डायवर्ट कर दिया गया है. फिलहाल रेस्क्यू का काम तेजी से किया जा रहा है. वही इस घटना में तीन अन्य लोग भी बुरी तरह से झुलस गए हैं. इन तीन में से दो शख्स बाइक पर सवार थे. यह बाइक घटना वाली जगह से गुजर रही थी. घटना के कुछ ही मिनटों के बाद आईआरबी रेस्क्यू वाहन मौके पर पहुंचा लेकिन टैंकर पलटने की वजह से हुए एक अन्य विस्फोट में वह भी आग की चपेट में आ गया.

टैंकर हटाने के लिए आईआरबी की जो क्रेन मौके पर पहुंची थी, वह भी आग की चपेट में आ गई लेकिन दमकलकर्मियों ने आग बुझा दी.फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. मलबा हटाने का काम जारी है. कुछ समय में मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर ट्रैफिक बहाल करने का काम शुरू किया जाएगा.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version