उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के राज्य वृक्ष ‘बुरांश’ में हो रहा है हार्मोनल चेंज, यह हो रहा है बदलाव, पढ़ें

0

उत्तराखंड के राज्य वृक्ष बुरांश में हार्मोनल बदलाव आ रहे हैं। हिमालयी पर्यावरण पर अध्ययन कर रहे वैज्ञानिक पिछले एक दशक से इन परिवर्तनों को देख रहे हैं। इस बदलाव के कारण बुरांश का फूल अब जाड़ों में भी खिल रहा है।

हालांकि दिसंबर और फरवरी के तापमान में हो रही वृद्धि भी बुरांश के बदलते व्यवहार की बड़ी वजह है।

ये नतीजा गोविंद बल्लभ पंत हिमालयी पर्यावरण एवं सतत विकास संस्थान, अल्मोड़ा के वैज्ञानिकों के तीन साल के शोध के बाद आया है। अल्मोड़ा के स्याहीदेवी, बिनसर, जलना और रानीखेत के जंगलों में ये अध्ययन किया गया था।  

बुरांश आमतौर पर 1200 से 3500 मीटर की ऊंचाई पर मिलता है। इसमें सामान्यत: अप्रैल में फूल खिलते हैं।

बीते कुछ सालों फरवरी में ही बुरांश का पेड़ फूलों से लकदक हो रहा है। गोविंद बल्लभ पंत संस्थान के निदेशक डॉ.आरएस रावल कहते हैं इसी बदलाव को देखते हुए शोध किया गया तो बुरांश में हार्मोनल बदलाव की बात सामने आई।

इस अध्ययन को अब और आगे बढ़ाया जा रहा है। डॉ.रावल के मुताबिक, मौसम में आ रहा बदलाव भी इसकी बड़ी वजह है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version