ताजा हलचल

सम्मान: दिवंगत फोटोग्राफर दानिश सिद्दीकी और तीन पत्रकारों को मिला अमेरिकी पुलित्जर पुरस्कार

0

अमेरिका के प्रतिष्ठित पुलित्जर पुरस्कार की घोषणा कर दी गई है. इस बार सबसे खास बात यह रही कि तीन भारतीय पत्रकारों को यह सम्मान दिया गया. इनके अलावा पिछले साल अफगानिस्तान में तालिबान के हमले में जान गंवाने वाले भारतीय फोटोग्राफर पत्रकार दानिश सिद्दीकी को पुलित्जर पुरस्कार देने का एलान किया गया है. बता दें कि इस साल फीचर फोटोग्राफी के लिए भारतीय पत्रकार अदनान आबिदी, सना इरशाद मट्टू, अमित दवे को पुलित्जर सम्मान दिया गया है.

वहीं दिवंगत फोटो पत्रकार दानिश को दूसरी बार पुलित्जर सम्मान से नवाजा गया है. पिछले साल दानिश की अफगानिस्तान जंग में कवरेज के दौरान मौत हो गई थी. दानिश समाचार एजेंसी रॉयटर्स के लिए कंधार में काम कर रहे थे. गौरतलब है कि साल 2018 में दानिश को उनके साथ अदनान अबीदी के साथ रोहिंग्या शरणार्थी संकट पर फीचर फोटोग्राफी के लिए पुलित्जर सम्मान मिला था. अफगानिस्तान से पहले वह इराक की जंग, हॉन्क-कॉन्ग में विरोध प्रदर्शन और नेपाल के भूकंप जैसी खबरों पर भी बेहतरीन रिपोर्टिंग की थी. दानिश दिल्ली के रहने वाले थे. उन्होंने दिल्ली के ही जामिया मिलिया इस्लामिया से ग्रेजुएशन किया था. इसके बाद यहीं से 2007 में पत्रकारिता की पढ़ाई की थी. मालूम हो कि अमेरिका में पत्रकारिता के क्षेत्र के लिए पुलित्जर पुरस्कार सबसे बड़ा पुरस्कार है.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version