ताजा हलचल

पीएम मोदी से मिलने पीएम आवास पहुंचे गृह मंत्री अमित शाह, कश्मीर समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा की उम्मीद

0

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज सुबह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए पीएम आवास 7 लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. दोनों नेताओं के बीच यह मुलाकात काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार इस बैठक में कश्मीर समेत कई अन्य राष्ट्रीय मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है.

वहीं इसस पहले कल गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर करीब छह घंटे लंबी बैठक की थी. जिसमे तमाम एजेंसियों को छोटे से छोटे इनपुट पर तुरंत करवाई के निर्देश दिए थे.

इस बैठक में उन्होंने आंतरिक सुरक्षा को लेकर राज्यों के बीच समन्वय पर जोर दिया था. इस बैठक में सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, महानिरीक्षक, पुलिस अधीक्षक और महानिरीक्षक स्तर के चयनित फील्ड अधिकारी, केंद्रीय पुलिस बलों के प्रमुख, खुफिया एजेंसियां और पुलिस संगठन बंद कमरे में इस कॉन्फ्रेंस में शामिल हुए थे.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version