टेबल टेनिस खिलाड़ी भाविना पटेल ने टोक्यो पैरालिंपिक-2020 में इतिहास रच दिया है. उन्होंने पांचवें दिन शानदार शुरुआत करके क्लास 4 सेमीफाइनल मुकाबले में चीन की खिलाड़ी झांग मियाओ को 7 -11, 11-7, 11-4, 9-11, 11-8 से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. इसी के साथ भाविना ने देश के लिए पदक पक्का कर दिया है. और वह पैरालिंपिक खेलों में पदक जीतने वाली भारत की पहली टेबल टेनिस खिलाड़ी होंगी.
इससे पहले शुक्रवार को भाविना ने क्वार्टर फाइनल में सर्बिया की खिलाड़ी बोरिस्लावा पेरिच रांकोविच को 17 मिनट तक चले मुकाबले में 11-5 11-6 11-7 से हराया था.
उनके अलावा आज भारत के पैरा तीरंदाज राकेश कुमार से पदक की उम्मीद है. उन्होंने क्वालीफाइंग राउंड में बेहतर प्रदर्शन करते हुए फाइऩल में जगह बनाई थी. आज वह कंपाउंड ओपन में सामना करते हुए दिखेंगे .
Indian para archer @RakeshK21328176 will compete in Compound Open 1/16 Elimination round in some time.
— SAI Media (@Media_SAI) August 28, 2021
Stay tuned for updates and keep sending in your #Cheer4India messages#Praise4Para #Paralympics #ParaArchery pic.twitter.com/3TVFoZZpwl