खेल-खिलाड़ी

17 वर्षीय हिमांशु जाखड़ ने रचा इतिहास, U-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला भाला फेंक स्वर्ण पदक

17 वर्षीय हिमांशु जाखड़ ने रचा इतिहास, U-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को दिलाया पहला भाला फेंक स्वर्ण पदक

सऊदी अरब के दमाम में आयोजित अंडर-18 एशियाई एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत के 17 वर्षीय हिमांशु जाखड़ ने इतिहास रच दिया। उन्होंने लड़कों की भाला फेंक स्पर्धा में 67.57 मीटर की दूरी तय कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया, जो इस प्रतियोगिता में भारत का पहला स्वर्ण है ।

हरियाणा के रहने वाले हिमांशु ने अपने पहले प्रयास में ही यह दूरी तय की, जिससे उन्होंने चीन के लू हाओ (63.45 मीटर) और उज्बेकिस्तान के रुसलान सादुल्लाएव (61.96 मीटर) को पीछे छोड़ दिया । यह प्रदर्शन उनके व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ 74.56 मीटर से कम था, जिसे उन्होंने दिसंबर 2024 में नेशनल जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हासिल किया था।

हिमांशु ने साई सेंटर, हिसार में कोच अरविंद के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण लिया है। उन्होंने बताया कि ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा उनके प्रेरणास्रोत हैं, और उन्होंने दक्षिण अफ्रीका में नीरज चोपड़ा और कोच जान ज़ेलेज़नी के साथ प्रशिक्षण भी लिया है ।

इस स्वर्ण पदक के साथ भारत ने इस चैंपियनशिप में कुल 11 पदक (1 स्वर्ण, 5 रजत, 5 कांस्य) जीते । हिमांशु की यह उपलब्धि न केवल उनके लिए, बल्कि भारतीय एथलेटिक्स के लिए भी एक गौरवपूर्ण क्षण है।

Exit mobile version