चंदौली। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025 के पारित होने के बाद पूरे देशभर में इसकी प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है। इसी के मद्देनज़र यूपी के चंदौली जिले में शुक्रवार (जुमे) की नमाज को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है। संभावित विरोध और किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए जिले में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।
जिले भर में पुलिस फोर्स ने फ्लैग मार्च किया, जिससे आम जनता में सुरक्षा का भरोसा कायम किया जा सके और कानून व्यवस्था बनी रहे। संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। साथ ही ड्रोन कैमरों की मदद से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों और नमाज स्थलों पर हवाई निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
चंदौली पुलिस प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने और किसी भी अफवाह से बचने की अपील की है। अधिकारियों ने कहा कि सोशल मीडिया पर फैलाए जा रहे झूठे मैसेजों की मॉनिटरिंग की जा रही है और अफवाह फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया है कि जिले में पूर्ण नियंत्रण है और स्थिति सामान्य बनी हुई है।