उत्‍तराखंड

केदारनाथ के लिए बढ़ सकता है हेलीकॉप्टर टिकट का किराया, इच्छुक श्रद्धालुओं जल्द करें बुक

0

केदारनाथ धाम के कपाट खुलने में अब कुछ ही दिन बाकी हैं. ऐसे में श्रद्धालुओं में खूब उत्साह नज़र आ रहा है. इसके लिए हेली टिकट की बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. सिर्फ दो दिनों में ही केदारनाथ हेली सेवा के लिए 3500 टिकटों की बुकिंग हो गयी है. और इसके साथ ही 20 मई तक हेली सेवा की ऑनलाइन बुकिंग फुल हो गई है.

इसी बीच हेली सेवा कंपनियों ने सरकार से किराया बढ़ाने की मांग की है. हेली सेवा कंपनियों का कहना है कि एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएस) के दाम में करीब 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है, लिहाजा किराया भी बढ़ाया जाए. ऐसा हुआ तो चारधाम यात्रा में केदारनाथ हेली सेवा पर भी महंगाई की मार पड़ सकती है.

सचिव नागरिक उड्डयन विभाग दिलीप जावलकर ने बताया कि एविएशन एसोसिएशन की तरफ से केदारनाथ हेली सेवा का किराया बढ़ाने का प्रस्ताव दिया गया है. प्रस्ताव को जल्द ही मुख्यमंत्री के सामने रखा जाएगा. किराए को लेकर अंतिम फैसला सरकार लेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version