उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में हुई जमकर बर्फबारी, खुश नजर आए पर्यटक

देवभूमि यानी उत्तराखंड में आज सुबह जबरदस्त बर्फबारी होने से पहाड़ों पर पहुंचे सैलानी खुश नजर आए. इस दौरान उन्होंने बर्फबारी के बीच खूब जमकर लुफ्त उठाया. ‌पहाड़ों पर बर्फबारी होने की वजह से राज्य के मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है. ‌

सोमवार को पर्यटक स्थल औली में सीजन की पहली बर्फबारी हुई. इसके अलावा चारधाम सहित राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई. वहीं केदारनाथ, यमुनोत्री व गंगोत्री में भी बर्फबारी हुई है. सेब कारोबारियों के भी चेहरे खिल गए हैं. वहीं दूसरी ओर चमोली के ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार हो रही बर्फबारी से ग्रामीण क्षेत्रों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

वहीं औली घूमने के लिए आए लोगों के लिए बर्फबारी किसी अच्छे सौगात से कम नहीं है. पहाड़ों में जैसे ही मौसम की पहली बर्फबारी हुई तो जमावड़ा लगना शुरू हो गया है. यहां घूमने आए सैलानी यहां बर्फ की चादर में खेलते हुए नजर आए. मौसम विभाग ने बताया कि मंगलवार को भी बारिश-बर्फबारी का सिलसिला बने रहने की आशंका के बीच प्रदेश में तापमान गिरने के साथ ही कड़ाके की ठंड की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में एक से तीन दिसंबर तक प्रदेश भर में बादल छाए रहे और चोटियों पर बर्फबारी के साथ ही मैदानों में हल्की बारिश के दौर चले.

हालांकि शनिवार को प्रदेश भर में मौसम साफ हुआ और चटख धूप खिली. इस दौरान तापमान में भी तीन से पांच डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा दर्ज किया गया. इसके बाद रविवार को मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक मौसम ने ने एक बार फिर पलटा मारा. राज्य के पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से सबसे अधिक पर्यटक खुश नजर आए.

मुख्य समाचार

रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

Topics

More

    रमेश बिधूड़ी ने सीएम आतिशी के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, जानिए क्या आरोप लगाए

    भाजपा नेता और कालकाजी विधानसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार...

    प्रयागराज के महाकुंभ जाने से पहले जान लें ये बातें

    साल 2025 में दुनिया के सबसे बड़े धार्मिक मेले...

    उत्तराखंड में आज निकाय चुनाव, 5405 प्रत्याशी मैदान में

    उत्तराखंड में आज यानी गुरुवार (23 जनवरी) को 100...

    Related Articles