उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास ग्लेशियर टूट गया है। जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर आए इस एवलांच में 40 से ज्यादा मजदूरों के दबे होने की सूचना है. बताया जा रहा है कि, अब तक 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। मौके पर राहत कार्य जारी है.
SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर मौजूद हैं.
सीमा सड़क संगठन के कैंप के पास भारी हिमस्खलन हुआ है. तीन मजदूरों को गंभीर हालत में सेना चिकित्सालय भेजा गया है. सेना व आईटीबीपी रेस्क्यू में जुटी है. हनुमान चट्टी से आगे हाइवे बंद है. एसडीआरएफ व एनडीआरएफ मौके के लिए रवाना हुई है, लेकिन हाइवे बंद होने के कारण वो रास्ते में ही फंसे हैं. जिलाधिकारी डा संदीप तिवारी ने कहा 57 मजदूरों के माणा पास क्षेत्र में होने की सूचना है.
वहीं घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दुख जताया है. उन्होंने कहा कि ‘जनपद चमोली में माणा गांव के निकट बीआरओ द्वारा संचालित निर्माण कार्य के दौरान हिमस्खलन की वजह से कई मजदूरों के दबने का दुःखद समाचार प्राप्त हुआ. आईटीबीपी, बीआरओ और अन्य बचाव दलों द्वारा राहत एवं बचाव कार्य संचालित किया जा रहा है. भगवान बदरी विशाल से सभी श्रमिक भाइयों के सुरक्षित होने की प्रार्थना करता हूं.’