Trains Cancelled Today: भारी बारिश का रेल सेवाओं पर असर, वंदे भारत समेत ये ट्रेन हुई कैंसिल

उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश भयावह होती जा रही है। इस बारिश की वजह से सड़कें बंद हो गई हैं, कई गांवों के संपर्क टूट गए हैं। नदी-नाले उफान पर हैं और भूस्खलन की वजह से यात्रियों की जान जोखिम में है। अतिवृष्टि का असर रेल सेवाओं पर भी पड़ा है। इस भारी बारिश के चलते कई ट्रेनें रद्द हो गई है, तो वहीं कईयों के रूट बदल दिए गए हैं।

मंगलवार को वर्षा के चलते हरिद्वार यार्ड में जलभराव होने व ओएचई पोल गिरने से देहरादून से चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द कर दी गईं, जबकि देहरादून से चलने वाली पांच ट्रेनों का संचालन हरिद्वार से किया गया। वंदे भारत एक्सप्रेस और उज्जैनी एक्सप्रेस रद्द होने की वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

भारी बारिश के बीच ट्रेनों के रूट भी लगातार बदले जा रहे हैं। एक ट्रेन को डोईवाला से चलाया गया। देहरादून-सूबेदारगंज लिंक एक्सप्रेस, देहरादून-नई दिल्ली शताब्दी, देहरादून-काठगोदाम नैनी जनशताब्दी, देहरादून-गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस और देहरादून-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरिद्वार से चलाया गया।

देहरादून-सहारनपुर पैसेंजर को डोईवाला से रवाना किया गया। इसके अलावा देहरादून-दिल्ली मसूरी एक्सप्रेस के रूट में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन साहियाबाद जंक्शन, तिलक ब्रिज रेलवे स्टेशन होते हुए दिल्ली जाएगी।

मुख्य समाचार

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles