उत्‍तराखंड

उत्तराखंड के कई जिलों में होगी भारी बारिश, ऑरेंज अलर्ट जारी; भूस्खलन से यातायात प्रभावित

Advertisement

उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट ले ली है। एक बार फिर से पहाड़ों पर बारिश तेज हो गई है। वही बुधवार से शुरू हुई बारिश अब कई दिनों तक जारी रहेगी। बता दे उत्तराखंड में आने वाले 4 दिन तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में 30 जुलाई तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

30 जुलाई तक मानसून एक्टिव रहेगा और भारी बारिश को देखते हुए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही मौसम विशेषज्ञों के अनुसार हरिद्वार जिले और पूरे उत्तराखंड में 30 जुलाई तक घने बादल छाने के साथ ही वर्षा की संभावना है। शहर और आसपास के क्षेत्रों में बुधवार को सुबह से ही वर्षा शुरू हो गई। जो सुबह साढ़े दस बजे तक रुक-रुककर जारी रही।

वहीं, पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहे और मंगलवार की तुलना में बुधवार को शहर के अधिकतम तापमान में सात डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। बुधवार को हुई बारिश ने लोगों को काफी परेशान किया। पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा और भूस्खलन यातायात में निरंतर बाधा खड़ी कर रहे हैं। इस कारण चारधाम यात्रा मार्गों के अवरुद्ध होने का सिलसिला भी जारी है। विशेषकर यमुनोत्री राजमार्ग पर डाबरकोट और बदरीनाथ राजमार्ग पर छिनका में भूस्खलन क्षेत्र चुनौती बने हुए हैं।

Exit mobile version