भारी वर्षा से हल्द्वानी में चार मकान बहे, 250 परिवार रात में विस्थापित

मौसम विभाग की चेतावनी के बीच मंगलवार रात मूसलाधार वर्षा हल्द्वानी में आपदा बनकर आई। काठगोदाम क्षेत्र में कलसिया नाले के किनारे चार मकान बह गए। पुलिस ने करीब 250 परिवारों को वहां से निकालकर नजदीकी इंटर कालेज में सुरक्षित पहुंचाया। हालात ऐसे बने कि नैनीताल रोड नाला बन गई और आवागमन घंटों थमा रहा। पुलिस, प्रशासन और नगर निगम की टीमें पूरी रात शहर में घूमकर लोगों की मदद में जुटी रहीं।

हलाकि वास्तविक नुकसान का आकलन आज हो सकेगा। मंगलवार सुबह से वर्षा शुरू हो गई थी। शाम तक सिर्फ जलभराव की स्थिति बनी रही, लेकिन अंधेरा होने के साथ ही हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम क्षेत्र तक वर्षा बढ़ती गई। इससे गौला नदी उफान पर आ गई।

वहीं, काठगोदाम में कलसिया नाले का उग्र रूप देख आसपास बसी आबादी में हड़कंप मच गया। एसएसपी पंकज भट्ट ने बताया कि चार मकान इस क्षेत्र में बह गए। सबसे ज्यादा खतरा यहीं है। इसलिए पुलिस और एसडीआरएफ की टीमों ने तुरंत मोर्चा संभाल लोगों को बाहर निकालना शुरू किया। करीब 250 परिवारों को काठगोदाम स्थित इंटर कालेज में शिफ्ट किया गया। यहां एसडीएम मनीष कुमार प्रभावितों के रुकने और भोजन की व्यवस्था में जुटे रहे।

किसी प्रकार की जानकारी व सूचना के लिए उपजिलाधिकारी हल्द्वानी द्वारा 6399002099 नंबर जारी किया गया है। वहीं, नैनीताल रोड पर वाकवे माल के पास नाला उफना गया। दोपहिया से लेकर बड़े वाहन तक बहने की स्थिति में रहे। इससे करीब तीन घंटे तक आवाजाही ठप हो गई और वाहन जहां-तहां फंस गए। रात साढ़े 12 बजे तक भी बरसात जोरों पर रही।

मुख्य समाचार

राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

सीएम धामी ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकर्पण और शिलान्यास

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कनक चौक,...

पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

Topics

More

    राशिफल 23-12-2024: आज राशियों पर रहेगी शिवजी की विशेष कृपा

    मेष राशि-मेष राशि वालों के ऊपर आज शिव जी...

    पीएम मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, ‘द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर’ से नवाजा

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आज यानी रविवार को कुवैत...

    सीबीएसई जल्द जारी करेगा सीटेट की प्रोविजनल आंसर की

    केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक...

    Related Articles