उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश हो रही है जिससे बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं की वजह से प्रदेश के नेशनल हाईवे, स्टेट हाईवे और सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है.
राजधानी देहरादून समेत अधिकतर इलाकों में आज के सुबह की शुरुआत बारिश से हुई.और यह सिलसला अगले चार दिन यानी 17 सितंबर तक जारी रहेगा. इसी कारण मौसम विभाग ने अगले चार दिन भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के अनुसार दून, नैनीताल, चंपावत के साथ ही पर्वतीय क्षेेत्रों में भारी बारिश की संभावना है.
उधर यमुनोत्री धाम सहित यमुना घाटी मे रातभर हुई बारिश के कारण नदी-नाले सब ऊफान पर आ गये हैं. मलबा आने से यमुनोत्री हाईवे जगह-जगह बंद हो गया हो गया है. साथ ही यमुनोत्री हाईवे पर भी बारिश के बाद झर्जरगाड़ नाला अचानक ऊफान पर आ गया.
Gangotri highway has been closed near Sukhi Top area due to landslide amid the incessant rainfall in Uttarkashi district. Border Roads Organisation is working to reopen the highway: Uttarkashi Disaster Management Officer, Devendra Patwal pic.twitter.com/F7eX0CvJbY
— ANI (@ANI) September 14, 2021