जून माह में सूरज आग उगल रहा है. आये दिन लू के थपेड़ों ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. लगातार गर्मी बढ़ती जा रही है. बात करें उत्तराखंड राज्य की तो यहाँ हरिद्वार में 10 जून बीते 42 सालों में सबसे अधिक गर्म दिन रहा. हरिद्वार का अधिकतम तापमान शुक्रवार को 43.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. यहाँ हर रोज अधिकतम तापमान में वृद्धि हो रही है.
भीषण गर्मी में लोग घरों से निकलने से बचते रहे. शाम तक कालोनियों की सड़कों पर आवाजाही बेहद कम दिखी. शाम छह बजे के बाद ही कालोनियों में घूमने और जरूरी सामान लेने लोग घरों के बाहर दिखे. हरिद्वार पहुंचे यात्रियों ने गर्मी से राहत पाने के लिए गंगा का सहारा लिया. दोपहर 12 से शाम पांच बजे तक घाटों पर काफी भीड़ रही.
वहीं राज्य के कई हिस्सों में आज (शनिवार) हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.