ताजा हलचल

आगरा में अभी से जून जैसी गर्मी, 8 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी

आगरा में अभी से भीषण गर्मी हो रही है. पहली बार ऐसा हो रहा है कि नवरात्र में जून जैसी गर्मी है. सोमवार को अधिकतम पारा 41.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही अनुमान लगाया जा रहा है कि मंगलवार को तापमान 43 डिग्री सेल्सियस के करीब पहुंच सकता है. इसके अलावा मौसम विभाग ने 8 अप्रैल तक लू का अलर्ट जारी किया है.

सोमवार को आगरा प्रदेश में तेज धूल भरी हवा के साथ लू चली, जिसने लोगों को दोपहर में बेहाल कर दिया.

भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के पूर्वानुमान केंद्र के मुताबिक लू के थपेड़े 8 अप्रैल तक जारी रहेंगे. लोग दोपहर में घर से कम निकलें और लू के संपर्क में आने से बचें. दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक लू का प्रकोप सबसे ज्यादा रहेगा.

Exit mobile version