उत्‍तराखंड

देहरादून में गर्मी ने तोड़ा दस साल का रिकॉर्ड: कुछ दिनों में 42 के पार जाएगा पारा, यलो अलर्ट जारी

देहरादून में इस बार की चिलचिलाती गर्मी से हर कोई परेशान है. जून के दूसरे ही दिन दून में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री तक जा पहुंचा. इससे पिछले 10 साल के सारे रिकॉर्ड टूट गए हैं. इसके अलावा मौसम विभाग ने हीट वेव को लेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन-चार दिनों में मैदानी क्षेत्र में अधिकतम तापमान 40 से 42 डिग्री तक रह सकता है.

बता दें कि 8 जून तक देहरादून में लगातार तापमान के 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहने का अनुमान है. देहरादून में अधिकतम तापमान 41 और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहने का अनुमान है. मौसम विभाग ने लोगों से गर्मी से बचने की अपील की है.

Exit mobile version