ताजा हलचल

आज होगी प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा में चूक मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

0

हाल ही में पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई गंभीर चूक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा. चीफ जस्टिस एनवी रमण, जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस हिमा कोहली की पीठ एनजीओ लॉयर्स वॉयस की याचिका पर सुनवाई करेगी. बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार को पीएम मोदी के पंजाब दौरे से संबंधित सभी रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने का निर्देश दिया था.

उल्लेखनीय है कि 5 जनवरी को प्रधानमंत्री का पंजाब दौरा था. भारी बारिश के कारण मोदी के काफिले ने सड़क मार्ग से जाना उचित समझा लेकिन फिरोजपुर में प्रदर्शनकारियों द्वारा जाम लगाने पर प्रधानमंत्री का काफिला फ्लाईओवर पर 20 मिनट तक बेहद असुरक्षित क्षेत्र में फंसा रहा और उन्हें रैली को संबोधित किए बिना वापस लौटना पड़ा. जिसपर देशभर में तीव्र प्रतिक्रिया हुई थी।

बता दें कि जिस इलाके में पीएम मोदी का काफिला रुका था, वह आतंकियों के अलावा हेरोइन तस्करों का गढ़ माना जाता है. पिछले साल सितंबर माह में इसी क्षेत्र में आतंकी वारदात को अंजाम दिया गया था.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version