ताजा हलचल

हिजाब विवाद में हाई कोर्ट में सुनवाई आज, सुनवाई से पहले कर्नाटक सीएम बोम्मई ने की यह अपील

0

कर्नाटक में जारी हिजाब विवाद की आज हाई कोर्ट में फिर से सुनवाई होनी है. इसी बीच कर्नाटक के सीएम बसवराज बोम्मई ने नेताओं सहित आम लोगों को उकसाने वाले बयान नहीं देने और शांति बनाए रखने की अपील की है.

कर्नाटक सरकार ने संकेत दिए हैं कि शैक्षणिक संस्थान धार्मिक प्रथाओं के लिए नहीं हैं और छात्र समान ड्रेस कोड का पालन करें. शैक्षणिक संस्थानों में ड्रेस कोड को लेकर हाईकोर्ट में आज दोपहर लगभग 2:30 बजे से सुनवाई होनी है. किसी भी तरह की गड़बड़ी से बचने के लिए स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है.

सीएम ने कहा है कि ‘मैं सभी से अपील करता हूं कि जिन्हें भी हिजाब मसले पर अपना बयान देना था, वे पहले ही दे चुके थे. अब सभी को रुकना चाहिए और अदालत के फैसले का इंतजार करना चाहिए. खुद को संयमित रखना चाहिए. किसी को भी ऐसा बयान नहीं देना चाहिए जिससे शांति भंग हो.

बता दें कि चीफ जस्टिस रितु राज अवस्थी, जस्टिस कृष्णा एस दीक्षित और जस्टिस जे एम खाजी की फुल बेंच हिजाब विवाद पर सुनवाई करेगी.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version