उत्‍तराखंड

उत्तराखंड: जल्द ही होगा स्वास्थ्य सेवाओं मे सुधार, राज्य में 1.25 करोड़ लोगों की बनेगी ABHA ID

0

बीते सोमवार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा ‘आइईसी-मीडिया कार्यशाला व स्वास्थ्य संवाद’ आयोजित किया।

बता दे कि यह आयोजन सुभाष रोड स्थित होटल पैसिफिक में किया गया था, जहां मुख्य अतिथि के रूप मे स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत पहुचे थे ।

जहां उन्होंने स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने व कोरोना की संभावित चौथी लहर से निपटने के लिए की सुझाव दिए । इसी के साथ स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि उत्तराखंड देश का कोरोना वैक्सीन की शत-प्रतिशत पहली व दूसरी खुराक लगाने वाला पहला राज्य बना है।

बता दे कि तकरीबन 30 प्रतिशत लोगों को सतर्कता खुराक भी लग चुकी है, जो कि राष्ट्रीय औसत से अधिक है।

इसी के साथ लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करने को आगामी 12 से 23 जनवरी तक दो लाख लोग का पंजीकरण कराने और एक लाख से अधिक लोग के रक्तदान का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

हालांकि प्रदेश में प्रत्येक व्यक्ति की डिजिटल हेल्थ आइडी (आभा) भी बनाई जा रही है। एक करोड़ 25 लाख लोग की डिजिटल आइडी बननी है, जिसमें से अभी तक 27 लाख लोग की आइडी बन चुकी।

वहीं 50 लाख आयुष्मान कार्ड बन चुके हैं। 26 लाख लोग के आयुष्मान कार्ड और बनने हैं। इसके लिए प्रक्रिया को और आसान किया गया है। अस्पतालों में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ की कमीं को दूर करने के प्रयास किए जा रहे हैं। अगले तीन-चार माह में 2800 नर्सिंग अधिकारी के पदों पर नई नियुक्ति हो जाएगी।

स्वास्थ्य सचिव डा. आर राजेश कुमार ने कहा कि अंतिम छोर तक बैठे व्यक्ति को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया कराने की दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है।

कहा कि स्वास्थ्य सेक्टर को सुदृढ़ बनाने के लिए इंर्फोमेशन, एजुकेशन व कम्युनिकेशन में सामंजस्य जरूरी है। इसमें मीडिया की भूमिका भी अहम हो सकती है।

सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं का लाभ सभी को मिलना चाहिए। इस दौरान अपर सचिव स्वास्थ्य अमनदीप कौर, स्वास्थ्य महानिदेशक डा. विनिता शाह, चिकित्सा शिक्षा निदेशक डा. आशुतोष सयाना, निदेशक एनएचएम डा. सरोज नैथानी, डा. भारती राणा, सीएमओ डा. मनोज उप्रेती, जिला अस्पताल की पीएमएस डा. शिखा जांगपांगी आदि उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version