भारत में आज का दिन काफी अहम है. आज भारत ने कोरोना रोधी टीकाकरण में 100 करोड़ के आंकड़े को पार कर लिया है. पीएम मोदी समेत कई हस्तियों ने देशवासियों को बधाईयाँ दी. इसी बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने जश्न मनाने के लिए इस मौके पर प्रसिद्ध पद्म श्री पुरस्कार विजेता गायक कैलाश खेर द्वारा गाया गया ‘टीके से बचा है देश’ गाने को लांच किया है.
मंडाविया ने इस गाने को ट्वीट किया है. ट्वीटर पर लोगों द्वारा खूब पंसद किया जा रहा है.
ना हम रुके कहीं, ना हम डिगे कहीं
— Dr Mansukh Mandaviya (मोदी का परिवार) (@mansukhmandviya) October 21, 2021
शत्रु हो कोई भी हम झुके नहीं
दुश्मन के शस्त्र जो हो हज़ार
शत कोटि कवच से हम तैयार
मेरे भारत का ये विश्वास है
सबका साथ, सबका प्रयास है।
भारत का टीकाकरण लिख रहा एक नया इतिहास है….#VaccineCentury pic.twitter.com/L3COFptehy
इस मौके पर मंडाविया ने कहा, ‘भारत ने ऐतिहासिक 100 करोड़ टीकाकरण का आंकड़ा पार कर इतिहास रच दिया है. 100 करोड़ टीकाकरण देशवासियों के आत्मविश्वास की भावना है. 100 करोड़ टीकाकरण आत्मनिर्भर भारत की दिवाली है.’
इस कार्यक्रम काआयोजन दिल्ली के लाल किले में किया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री भारती प्रवीण पवार भी इस कार्यक्रम में मौजूद थे.