ताजा हलचल

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन का बड़ा ऐलान- 50 साल से ऊपर के लोगों को मार्च से लगेगी कोरोना वैक्सीन

0
सांकेतिक फोटो

देश में कोरोना वैक्सीन के लिए चलाया जा रहा ‘राष्ट्रव्यापी कोरोना वैक्सीन प्रोग्राम’ अपने दूसरे स्तर पर पहुंच चुका है, जहां अब हेल्थवर्कर्स को पहली डोज के बाद दूसरी डोज देना शुरू कर दिया गया है. इस बीच केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कुछ सवालों के जवाब दिए हैं जैसे कि अब किन लोगों को वैक्सीन लगाए जाने के लिए प्राथमिकता में रखा जाएगा. या क्या और भी ऐसी वैक्सीन हैं जो भविष्य में आ सकती हैं.

इन सवालों के जवाब देते हुए हर्षवर्धन ने कहा, ”देश में अलग-अलग कोरोना वैक्सीन अलग-स्लग रिसर्च स्टेज पर हैं, कोई फेज 2/2 पर है कोई एडवांस क्लिनिकल ट्रायल्स पर है. ऐसा नहीं है कि हम केवल दो वैक्सीनों के बन जाने से संतुष्ट हो गए हैं. अन्य कई वैक्सीनों की रिसर्च प्रक्रिया भी चालू है. देश में इस वक्त 18-20 वैक्सीन पर अलग-अलग स्तरों पर काम हो रहा है. उनमें से कुछ वैक्सीन अगले कुछ महीनों में आ सकती हैं.”

हर्षवर्धन ने आगे कहा, ”हम पहले, दूसरे ग्रुप के बाद अब जल्दी ही तीसरे बड़े ग्रुप को भी वैक्सीन मुहैया कराने वाले हैं. हमने 16 जनवरी के दिन देशव्यापी वैक्सीन प्रोग्राम शुरू कर दिया था. एक साल के भीतर ही देश को कोरोना वैक्सीन प्राप्त हो गई. हम पूरी दुनिया में सबसे तेजी से वैक्सीनाइजेशन करने वाले देश हैं. देश में 50 साल से ज़्यादा उम्र के लोगों को मार्च से वैक्सीन लगेगी.”

जब स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन से पूछा गया कि क्या मीडियाकर्मियों को भी कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी तो इस सवाल से हटकर हर्षवर्धन ने कहा, ‘ हमारा फोकस सबसे पहले प्रायोरिटी ग्रुप्स को वैक्सीन देना है. जो भी लोग 50 से अधिक उम्र के हैं उन्हें निश्चित तौर पर वैक्सीन लगाई जाएगी.”

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version