ताजा हलचल

यूपी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: अब सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश नहीं

0

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं. बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीज-तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, मरीज संग तीमारदार में लक्षण होने पर उनकी भी जांच कराई जाएगी. अभी तक सरकारी अस्पतालों में तीमारदारों की जांच नहीं की जा रही थी.

कोरोना के मामले घटते ही हर जगह लापरवाही बरती जाने लगी. बाजार, मॉल हों या फिर अस्पताल लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे. सामाजिक दूरी के नियम भी ढह गए। चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा बढ़ सकता है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. लोग भीड़ में जाने से बचें. सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क भी जरूर लगाएं.

उन्होंने बताया कि अब ओपीडी व इमरजेंसी में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, जिनमें लक्षण होंगे उनकी जांच कराई जाएगी. पॉजिटिव आने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कोई नया वैरिएंट तो नहीं आया.

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version