यूपी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: अब सरकारी अस्पतालों में बिना मास्क प्रवेश नहीं

कोरोना की चौथी लहर की आशंका को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. सभी सरकारी अस्पतालों को कोविड नियमों का सख्ती से पालन कराने के निर्देश जारी किए हैं. बिना मास्क के ओपीडी व वार्डों में मरीज-तीमारदारों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, मरीज संग तीमारदार में लक्षण होने पर उनकी भी जांच कराई जाएगी. अभी तक सरकारी अस्पतालों में तीमारदारों की जांच नहीं की जा रही थी.

कोरोना के मामले घटते ही हर जगह लापरवाही बरती जाने लगी. बाजार, मॉल हों या फिर अस्पताल लोग बिना मास्क के पहुंचने लगे. सामाजिक दूरी के नियम भी ढह गए। चिकित्सकों का मानना है कि इससे खतरा बढ़ सकता है. सीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल का कहना है कि कोरोना को लेकर बेहद सतर्क रहने की जरूरत है. लोग भीड़ में जाने से बचें. सामाजिक दूरी का पालन करने के साथ ही मास्क भी जरूर लगाएं.

उन्होंने बताया कि अब ओपीडी व इमरजेंसी में बिना मास्क प्रवेश नहीं दिया जाएगा. वहीं, जिनमें लक्षण होंगे उनकी जांच कराई जाएगी. पॉजिटिव आने पर नमूना जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए केजीएमयू भेजा जाएगा ताकि पता लगाया जा सके कि कोई नया वैरिएंट तो नहीं आया.

मुख्य समाचार

IPL 2025 SRH Vs GT: गुजरात टाइटंस सात विकेट से जीता, हैदराबाद की लगातार चौथी हार

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 19वें मैच में एसआरएच...

राशिफल 07-04-2024: आज भगवान शिव की कृपा से चमकेगा इन राशियों का भाग्य

मेष राशि:मेष राशि के जातकों के लिए आज का...

पीएम मोदी ने स्टालिन सरकार पर साधा निशाना, ‘तमिल भाषा पर गर्व तो हस्ताक्षर अंग्रेजी में क्यों!

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी ने तमिलनाडु के रामेश्वरम में...

Topics

More

    Related Articles