उत्तराखंड में कोरोना से स्वास्थ्य विभाग अलर्ट: सरकार ने संक्रमित सैंपलों की जीनोम सीक्वेंसिंग के दिए निर्देश

उत्तराखंड में कोरोना के संक्रमण के बढ़ते मामलो को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग ने सभी जिलों को केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार सैंपलों की जीनोम सीक्वेसिंग करने के निर्देश दिए हैं.

बता दें कि देश के कई राज्यों में ओमिक्रॉन के नए वैरिएंट बी-4 और बी-6 के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. और इसी कड़ी में उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है.जहाँ कई राज्यों से तीर्थयात्री उत्तराखंड में पहुंच रहे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर आ गया है. हालांकि प्रदेश में अभी तक ओमिक्रॉन का कोई नया वैरिएंट नहीं मिला है.

आपको बता दें कि उत्तराखंड में बीते 24 घंटे के भीतर 44 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं. देहरादून जिले में 26, हरिद्वार में आठ, नैनीताल में पांच, उत्तरकाशी, ऊधमसिंह नगर, टिहरी, चमोली व चंपावत जिले में एक-एक संक्रमित मिला है. जबकि 42 संक्रमितों ने कोरोना को मात दी है.

मुख्य समाचार

मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

Topics

More

    मनिला एयरपोर्ट पर पूर्व राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते गिरफ्तारी, ICC के आदेश पर मचा हड़कंप!

    पूर्व फिलिपीनी राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते को इंटरनेशनल क्रिमिनल कोर्ट...

    Related Articles