हरियाणा खेल मंत्री संदीप सिंह पर नेशनल एथलीट ने लगाए छेड़छाड़ के गंभीर आरोप

हरियाणा की एक महिला एथलीट ने खेल राज्य मंत्री संदीप सिंह पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया हैं। उन्होंने खेल मंत्री पर टी-शर्ट फाड़ने और गलत तरीके से छूने की कोशिश करने का भी इलजाम लगाया है।

आपको बता दें नेशनल एथलीट और हरियाणा में नियुक्त जूनियर कोच ने संदीप सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि खेल मंत्री ने अपने आवास पर बुलाकर मुझसे छेड़छाड़ की l साथ ही उनका कहना है कि विरोध करने पर मंत्री ने उसका तबादला करने की धमकी दी और अब उसका ट्रांसफर झज्जर में कर दिया गया, जहां 100 मीटर का भी खेल मैदान नहीं है।
हालांकि महिला ने कहा कि उसे मानसिक रूप से परेशान किया जा रहा है। इन आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए खेल मंत्री ने महिला कोच के आरोप को गलत बताया है। वहीं इनेलो नेता अभय चौटाला ने कहा कि खेल मंत्री को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।

वहीं संदीप सिंह ने कहा कि मेरे ऊपर निराधार आरोप लगाए जा रहे है। जो कि एक राजनीतिक दल के दफ्तर से हैं। मुझे दुख है कि मैं खिलाड़ियों की मदद करने की कोशिश करता हूं पर ऐसे इल्जाम लगाए गए हैं। ये राजनीतिक भी है क्योंकि हरियाणा खेलों में काफी आगे बढ़ रहा है जब से में खेल मंत्री बना हूं।

मैं खुद इसकी निष्पक्ष जांच कराउंगा, इस जूनियर कोच की भी मैंने मदद की थी। इस जूनियर कोच को नौकरी भी मिली, पिछले शाम ये महिला कोच मेरे कैम्प ऑफिस में भी आई थी। मैंने उनके मुद्दे पर डायरेक्टर स्पोर्ट्स को फोन किया था l

मुख्य समाचार

विज्ञापन

Topics

More

    Related Articles