बुधवार रात जारी की गई कांग्रेस की दूसरी लिस्ट में उत्तराखंड के लिए कांग्रेस ने अपने 10 उम्मीदवारों के नाम की सूची जारी कर दी है. खास बात ये है कि हरीश रावत अब रामनगर की बजाय लालकुआं से हरीश रावत चुनाव लड़ेंगे. रामनगर से कांग्रेस ने महेंद्रपाल सिंह को प्रत्याशी बनाया है वहीं हरीश रावत की बेटी को हरिद्वार ग्रामीण से टिकट दिया गया है. हरीश रावत की जगह अब महेंद्र पाल सिंह को राम नगर से कांग्रेस का कैंडिडेट बनाया गया है. इस लिस्ट में भी हरक सिंह का नाम नहीं आया.
कांग्रेस पार्टी ने रामनगर विधान सभा क्षेत्र से महेंद्र पाल सिंह को टिकट दिया है. इसी तरह कुछ अन्य सीटों पर भी उम्मीदवार बदले गए हैं. डोईवाला विधान सभा क्षेत्र से मोहित उनियाल की जगह गौरव चौधरी, ज्वालापुर से बरखा रानी की जगह रवि बहादुर और कालाढूंगी से महेंद्र पाल सिंह की जगह महेश शर्मा को उम्मीदवार बनाया गया है.
पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के विधानसभा क्षेत्र कोटद्वार से कांग्रेस ने अब तक कोई उम्मीदवार घोषित नहीं किया है. हरक सिंह रावत की बहू अनुकृति को कांग्रेस ने लैंसडाउन से टिकट दिया है. हरक सिंह रावत और अनुकृति गत 22 जनवरी को कांग्रेस में शामिल हुए थे. हरक सिंह रावत को 16 जनवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया गया था और फिर उन्हें भारतीय जनता पार्टी से भी निष्कासित कर दिया गया था.