उत्‍तराखंड

हरीश रावत का बड़ा बयान, कहा- ‘न ही कांग्रेस का कोई विधायक मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ रहा है, न ही अलग पार्टी बना रहा है’

बैसाखी पर्व पर हरिद्वार गंगा और भोलेनाथ का पूजन करने आए पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि ‘कांग्रेस में किसी भी तरह का असंतोष नहीं है. न ही कांग्रेस का कोई विधायक मुख्यमंत्री के लिए सीट छोड़ रहा है और न ही कोई अलग पार्टी बना रहा है.’

उन्होंने आगे कहा कि वह हरिद्वार कोई प्रायश्चित करने या तीर्थ स्थान की यात्रा करने नहीं आए हैं. जीवन में तो इंसान हर क्षण प्रायश्चित करता रहता है. वह हरिद्वार गंगा और भोलेनाथ का पूजन करने आए हैं.

विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हार अप्रत्याशित है. ऐसी हार की किसी ने उम्मीद नहीं की थी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खिलाफ उपचुनाव में कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी. प्रयास होगा कि कांग्रेस चुनाव जीते.

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के अखंड भारत के बयान पर कहा कि श्रीलंका, नेपाल, वर्मा, बांग्लादेश और पाकिस्तान को अखंड भारत में किस रूप में जोड़ना चाहते हैं, यह मोहन भागवत ही बता सकते हैं.

Exit mobile version