उत्‍तराखंड

हरीश रावत बोले-सोनिया और मायावती को भारत रत्न मिले, बीएसपी बोली-ऐसी बातों से मूर्ख मत बनाइए

Advertisement

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस महासचिव हरीश रावत ने मंगलवार को एक शिगूफा छोड़ा। हरीश रावत ने सोनिया गांधी और बसपा सुप्रीमो मायावती को भारत रत्न देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और मायावती दोनों ही प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं।

वहीं, बसपा ने इसे सार्वजनिक रूप से मूर्ख बनाने की रणनीति करार दिया। बसपा ने रावत को जवाब देते हुए कहा कि ऐसी बातों से मूर्ख मत बनाइये। 

हरीश रावत ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि आदरणीय सोनिया गांधी जी व सम्मानित बहन मायावती जी, दोनों प्रखर राजनैतिक व्यक्तित्व हैं। आप उनकी राजनीति से सहमत और असहमत हो सकते हैं, मगर इस तथ्य से आप इनकार नहीं कर सकते हैं कि सोनिया जी ने भारतीय महिला की गरिमा और सामाजिक समर्पण व जनसेवा के मापदंडों को एक नई ऊंचाई व गरिमा प्रदान की है।

आज उन्हें भारत की नारीत्व का गौरवशाली स्वरूप माना जाता है। सुश्री मायावती जी ने वर्षों से पीड़ित-शोषित लोगों के मन में एक अद्भुत विश्वास का संचार किया है। भारत सरकार को चाहिये कि इन दोनों व्यक्तित्वों को इस वर्ष का भारत रत्न देकर अलंकृत करें।

Exit mobile version