बागेश्वर: गरुड़ और कपकोट में ओलावृष्टि और भारी वर्षा हो रही है। जिसके चलते खीर गंगा उफान पर है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में ओलावृष्टि होने से फल, सब्जी आदि पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं। जिले के अन्य हिस्सों में बादल छाए हुए हैं, जिससे वर्षा की संभावना बनी है।
बता दे अपराह्न बाद जिले में मौसम ने करवट बदल ली। गरुड़ और कपकोट क्षेत्र में ओलावृष्टि और भारी वर्षा हुयी। जिसके कारण स्थानीय गधेरे उफान पर आ गए। साथ ही ओलावृष्टि ने किसानों की कमर तोड़ दी। गुलेर, खर्ककानातोली, फरसाली में सबसे अधिक ओलावृष्टि हुई है। वही किसानों के खेतों में कद्दू, लौकी, मिर्च, शिमला मिर्च, बैगन आदि की फसलें बिछ गई हैं। आम, कीवी, आड़ू, पुलम आदि फल भी बर्बाद हो गए हैं। उधर, गरुड़ में ओलावृष्टि से किसान परेशान हो गए हैं।
साथ ही कांडा और दुग नाकुरी में भी झमाझम वर्षा हो रही है। सरयू नदी का जलस्तर भी बढ़ गया है। आकाशीय बिजली गिरने से लोग दहशत में आ गए हैं। वहीं, वर्षा से जंगलों में लगी आग से राहत मिल गई है। इधर, जिला आपदा अधिकारी शिखा सुयाल ने बताया कि मौसम विभाग के अनुसार ओलावृष्टि, वर्षा और आकाशीय बिजली चकमने की संभावना है। अभी तक तहसीलों से किसी भी प्रकार के नुकसान की पुष्टि नहीं हुयी है।