पंचतत्व में विलीन हुए ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, CM शिवराज सिंह ने वीर शहीद को दी श्रद्धांजलि

Must read

- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -
- Advertisement -

तमिलनाडु के कुन्नूर के पास हुए हेलिकॉप्टर क्रैश में घायल वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह 8 दिन तक मौत से जंग लड़ने के बाद बुधवार 15 दिसंबर को निधन हो गया. जिसके बाद आज वीर शहीद पंचतत्व में विलीन हो गए. भोपाल के बैरागढ़ स्थित विश्राम घाट पर राजकीय और पूरे सैन्य सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. जहां नम आंखों से उनके परिजनों समेत, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, सूबे के कई मंत्रियों और जन-प्रतिनिधियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की.

वहीं मध्य प्रदेश की सरकार ने उनके परिवार को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. मीडिया से बातचीत में शिवराज सिंह चौहान ने कहा, “मैं ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. उनका अंतिम संस्कार पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ किया जाएगा.” मुख्यमंत्री शिवराज ने आगे कहा, “वरुण के पिता भी बहुत बहादुर हैं. पूरा परिवार देश के प्रति समर्पित है. हम इस दुख के समय में उनके साथ खड़े हैं.”

- Advertisement -
- Advertisement -spot_img

More articles

Latest article