उपासना का महापर्व : नवरात्रि के साथ झूमा बाजार, सुख-समृद्धि और कारोबार की दृष्टि से आई ‘मंगल घड़ी’

इंतजार खत्म. त्योहारों का सीजन शुरू. ऐसी शुभ घड़ी जिसमें भक्ति की उपासना का महापर्व, उत्सव के साथ खरीदारी और नया काम शुरू करने के लिए शुभ मुहूर्त भी है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर की आशंका फिर उसके बाद 15 दिनों के श्राद्ध पक्ष में शांत बैठे लाखों लोग नए बिजनेस और अन्य नई प्लानिंग के साथ ‘श्रीगणेश’ करने के लिए आज तैयार हैं. देशभर के बाजारों में भी ‘चकाचौंध’ बढ़ गई है. ठेल (रेहड़ी) वालों से लेकर बड़े दुकानदारों के चेहरों पर रौनक छा गई है.

आज से करीब एक महीने तक मुनाफा, कारोबार और कमाई की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण माना जाता है. सभी ने अपने-अपने हिसाब से तैयारी कर रखी है. आम हो या खास, कोई भी इस त्योहारी सीजन का ‘मौका’ गंवाना नहीं चाहते हैं. आज 7 अक्टूबर, गुरुवार है. देश में आज से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने से भक्ति का उत्सव भी शुरू हो गया है. जिसे मां दुर्गा उत्सव भी कहा जाता है.

मंदिरों में साफ सफाई कर मां दुर्गा का श्रृंगार किया गया है, घरों में माता का दरबार सजाया गया है. भक्ति के गीत गूंज रहे हैं। लोग सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में दुर्गा उत्सव की धूम रहती हैं. वहीं गुजरात में गरबा (डांडिया) धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रि में मां दुर्गा के 9 स्वरूपों की पूजा की जाती है. जिसमें भक्त व्रत रखकर माता की आराधना करते हैं. इस बार श्राद्ध की तिथि एक दिन बढ़ गई थी. इसी का असर नवरात्र पर पड़ा. 9 दिन की जगह इस बार नवरात्र 8 दिन का है. तीसरा और चौथा नवरात्र एक ही दिन होगा. मां चंद्रघंटा और कुष्मांडा देवी की पूजा एक ही दिन होगी. मां का आगमन इस बार ‘पालकी’ में होगा. उनका प्रस्थान हाथी पर होगा. मां का पालकी पर आना और हाथी पर जाना शुभ माना गया है.

हर दिन शक्ति के अलग-अलग स्वरूप का दिन होता है. मान्यता है कि अलग अलग स्वरूपों की पूजा के लिए अलग-अलग भोग लगाया जाता है. ‘शारदीय नवरात्रि धर्म की अधर्म पर और सत्य की असत्य पर जीत का प्रतीक है’. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार इन्हीं नौ दिनों में मां दुर्गा धरती पर आती है और धरती को उनका मायका कहा जाता है. उनके आने की खुशी में इन दिनों को दुर्गा उत्सव के तौर पर देशभर में धूमधाम से मनाया जाता है. नौ दिनों तक भक्तिभाव से मां दुर्गा की पूजा करने से वह प्रसन्न होकर भक्तों के सभी कष्ट हर लेती हैं. इस बार के नवरात्रि खास माने जा रहे हैं, कारण है कि नवरात्रि में पांच रवियोग के साथ सौभाग्य योग और वैधृति योग बन रहा है. इस वहज से इस नवरात्रि नए कार्यों की शुरुआत शुभ रहेगी.

शंभू नाथ गौतम, वरिष्ठ पत्रकार

मुख्य समाचार

राशिफल 16-11-2024: आज शनिवार को शनि देव करेंगे इन राशियों का कल्याण

मेष-:आप के लिए आज का दिन बेहद खास रहेगा....

झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

आईसीसी ने पाकिस्तान के मंसूबों पर फेरा पानी, पीओके नहीं जाएगी ट्रॉफी

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी विवाद थमने का नाम नहीं ले...

उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित, जानें पूरा मामला

देहरादून| उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस...

Topics

More

    झारखंड में बुरे फंसे राहुल गांधी, जानिए क्या हुआ!

    झारखंड में विधानसभा चुनाव जारी है. कांग्रेस, भाजपा से...

    अंत्योदय को ध्यान में रखकर काम कर रही हैं केंद्र और राज्य सरकार: सीएम धामी

    सड़क किनारे रेहड़ी ठेली लगाकर आजीविका कमाने वाले हजारों...

    उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा अग्रिम आदेशों तक स्थगित, जानें पूरा मामला

    देहरादून| उत्तराखंड राज्य लोक सेवा आयोग ने उत्तराखंड पीसीएस...

    दिलजीत दोसांझ के शो से पहले सिंगर को नोटिस, तेलंगाना सरकार ने सुनाया फरमान

    दिलजीत दोसांझ अपने कॉन्सर्ट को लेकर सुर्खियों में हैं....

    Related Articles