राजधानी दिल्ली की हवा दिन प्रतिदिन जानलेवा होती जा रही है. जिसके कारण बड़ी संख्या में लोगों को सांस लेने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राष्ट्रीय राजधानी में कुछ सुझाव दिए हैं-
- सभी हॉट-मिक्स प्लांट और स्टोन-क्रशर बंद करने के आदेश दिए गए हैं. दिल्ली-एनसीआर में सभी एजेंसियों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को बढ़ावा देने के लिए कम कीमतें तय करने को कहा है ताकि लोग पब्लिक ट्रांसपोर्ट का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल कर सकें.
- राज्यों को एनसीआर में कोयला आधारित संयंत्रों के संचालन को कम करने के लिए गैस आधारित संयंत्रों से बिजली उत्पादन को बढ़ाने की बात कही गई है.
- नगर-निगम के अधिकारियों को सड़कों की मशीनीकृत सफाई करने और पानी के छिड़काव के काम को तेज करने को कहा गया है.
- इसके अलावा दिल्ली-एनसीआर में फिलहाल ईंट भट्टे बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं.
Central Pollution Control Board suggests measures like increased frequency of mechanised cleaning of roads& sprinkling of water on roads, ensure all brick kilns remain closed&maximise generation of power from existing natural gas based plants to tackle air pollution in Delhi-NCR pic.twitter.com/9YnZuR0AtR
— ANI (@ANI) November 9, 2021
Delhi | Smoky haze hangs over Delhi as overall air quality remains in 'very poor' category; Visuals from Bhalswa area pic.twitter.com/yz6FlDmSj8
— ANI (@ANI) November 9, 2021