ताजा हलचल

गवर्नर जगदीप धनखड़ ने दी ममता बनर्जी को राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी, जानें पूरा मामला

0

टीएमसी की मुखिया ममता बनर्जी तीसरी बार पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई हैं। उन्हें गवर्नर जगदीप धनखड़ ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। एक तरफ गवर्नर ने दीदी को तीसरी बार राज्य के सीएम के तौर पर शपथ दिलाई तो उससे कुछ वक्त पहले ही उन्होंने एक ट्वीट किया।

गवर्नर जगदीप धनखड़ ने ट्वीट किया, ‘ममता बनर्जी, कोलकाता पुलिस और पश्चिम बंगाल पुलिस से मसले को उठाने के बाद भी राज्य में चुनाव के बाद जारी हिंसा थम नहीं रही है।

इस तरह की हिंसा लोकतंत्र के लिए शर्मनाक है।’ राज्य में कानून और व्यवस्था के हालात इस तरह से बिगड़ने को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। राज्य में ऐसे हालात जारी नहीं रह सकते। 

गवर्नर जगदीप धनखड़ के इस ट्वीट को राज्य में उनकी ओर से राष्ट्रपति शासन लगाने की चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है। इससे पहले सोमवार को गवर्नर जगदीप धनखड़ ने राज्य के डीजीपी से बात की थी और चुनाव के बाद जारी हिंसा को लेकर चिंता जताई थी।

यही नहीं उन्होंने मंगलवार को बताया था कि पीएम नरेंद्र मोदी की उनसे बात हुई है और उन्होंने बंगाल में जारी हिंसा को लेकर चिंता जताई है। इस बीच चुनाव से पहले बीजेपी में शामिल हुए एक्टर मिथुन चक्रवर्ती ने चुनाव के बाद जारी हिंसा को रोकने की अपील की है। 

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version