ताजा हलचल

बजरंगी भाईजान में मुन्नी को राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने किया सम्मानित

आज आपको बॉलीवुड की एक बाल कलाकार के बारे में बताने जा रहे हैं. साल 2015 में डायरेक्टर कबीर खान की निर्देशित फिल्म बजरंगी भाईजान आई थी. इस फिल्म में सलमान खान ने बजरंगी भाईजान की भूमिका निभाई थी, साथ में ही बाल कलाकार के रूप में हर्षाली मल्होत्रा ने मुन्नी का किरदार निभाया था.

मुन्नी ने फिल्म में अपने अभिनय से दर्शकों को खूब प्रभावित किया था. वही मुन्नी अब बड़ी हो गई है. महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने हर्षाली मल्होत्रा को सम्मानित किया है. बता दें कि फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा को महाराष्ट्र सरकार की तरफ से प्रतिष्ठित ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया.

ये अवॉर्ड हर्षाली को राज्यपाल भगत सिंह कोशयारी ने दिया. इसकी जानकारी हर्षाली ने अपने सोशल मीडिया से दी. उन्होंने लिखा, ‘भारत रत्न डॉक्टर अंबेडकर नेशनल अवॉर्ड सम्मानित होकर गौरवान्वित महसूस कर रही हूं.

Exit mobile version