उत्‍तराखंड

उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को लैपटॉप के लिए 40 हजार देगी सरकार

प्रदेश सरकार ने फैसला किया था कि उत्तराखंड बोर्ड के मेधावियों को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें लैपटॉप दिए जाएंगे. लेकिन अबतक इस काम को अंजाम तक नहीं पहुंचाया जा सका. इसी प्रस्ताव को अब सरकार ने आगे बढ़ाने की तैयारी कर ली है. सरकार 10वीं व 12वीं के छात्रों को लैपटॉप खरीदने के लिए 40 हजार रुपए देगी. यह राशि इसी सप्ताह में सीधा उनके खातों में भेजी जाएगी.

बता दें कि सरकार द्वारा डीबीटी के माध्यम से उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में टॉप 25 में आए छात्र-छात्राओं को इसकी रकम देने का निर्णय लिया गया है.

इसके लिए 50 लाख रुपये की व्यवस्था की गई है. शासन से आदेश मिलते ही छात्रों को इसके लिए धनराशि दे दी जाएगी.

Exit mobile version