राजस्व घाटे से टेंशन में सरकार! मंत्रालयों को खर्च कंट्रोल का सख्त आदेश

मंत्रालयों को खर्च कंट्रोल का सख्त आदेश कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश को राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, तमाम योजनाओं में सरकार का खर्च भी बढ़ा है. इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए थे.

राजस्व को नुकसान
कोरोना संकट और लॉकडाउन की वजह से देश को राजस्व का नुकसान तो हुआ ही है, तमाम योजनाओं में सरकार का खर्च भी बढ़ा है. इन हालातों से निपटने के लिए केंद्र सरकार ने कई फैसले लिए थे.

खर्च कंट्रोल की सलाह
वहीं, अलग—अलग मंत्रालयों के खर्च पर कंट्रोल की भी कोशिश की है. अब वित्त मंत्रालय ने एक बार फिर मंत्रालयों और विभागों को कहा है कि चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में अपने खर्च को संशोधित अनुमान के लक्ष्य तक सीमित रखने को कहा है. 

कड़ाई से हो पालन
वित्त मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि मंत्रालयों और विभागों से बैठक में तय खर्च की सीमा का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाता है. मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्तीय सलाहकार यह सुनिश्चित करें कि 2020-21 के संशोधित अनुमान की बैठकों में व्यय की जो सीमा तय की गई है उसका कड़ाई से अनुपालन हो.’’

ज्यादा कर्ज ले रही सरकार
वित्तीय संकट से जूझने की वजह से सरकार कर्ज भी ज्‍यादा ले रही है. चालू वित्त वर्ष के लिए बाजार से कर्ज लेने का अनुमान 4.2 लाख करोड़ रुपये से बढ़ाकर 12 लाख करोड़ रुपये कर दिया गया है. वित्त वर्ष 2020-21 में अनुमानित कर्ज 7.80 लाख करोड़ रुपये के स्थान पर 12 लाख करोड़ रुपये होगा. 

मुख्य समाचार

बिहार में जमकर हंगामा, कांग्रेस नेताओं पर लाठीचार्ज-कन्हैया कुमार हिरासत में

बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले सियासी तापमान...

शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

विज्ञापन

Topics

    More

    शेख हसीना की संभावित वापसी से पहले बांग्लादेश पुलिस हाई अलर्ट पर

    बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की संभावित वापसी...

    Related Articles